इंदौर: IND vs AUS: ‘भारत से कहां हो गई चूक?’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने दिया ये जवाब

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के चलते ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की हो गई है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं इस टेस्ट में इंदौर में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत का राज भी बताया है।

स्टीव स्मिथ ने इंदौर में मिली बड़ी जीत को लेकर कहा कि ‘पहले दिन टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी, हमारे गेंदबाजों ने सही एरिया में गेंद डाली और भारत को दबाव में ला दिया। मुझे लगा कि पहले दिन कुह्नमैन वास्तव में अच्छा था। हमारे सभी गेंदबाजों ने साझेदारी में योगदान दिया और गेंदबाजी की, पहली पारी में उस्मान ने शानदार प्रदर्शन किया और वह इस श्रृंखला में हमारे लिए वास्तव में अच्छा रहा है।’

इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के 11 रन के अंदर 6 विकेट लेकर मैच में वापसी की थी। इस लेकर स्मिथ ने कहा कि ‘कल भारत ने वापसी की और मुझे लगा कि हमें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी, पुजारा ने एक शानदार पारी खेली, लेकिन हम वास्तव में उस पर टिके रहे, नाथन को 8 विकेट के साथ सभी पुरस्कार मिले ,लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक रूप से हमारे गेंदबाज वास्तव में अच्छे थे। यह एक संपूर्ण प्रदर्शन था।’

ये रहीं हार का कारण-
वहीं जानकारों की माने तो टीम इंडिया की हार की कई वजहें रहीं। पहली- टॉप ऑर्डर फ्लॉप- भारतीय बल्लेबाज इस पूरे मैच में रन बनाने के लिए जूझते रहे। विराट कोहली, शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा। पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा से कुछ ज्यादा ही उम्मीद थीं, लेकिन वह दोनों पारियों में नाकाम रहे। दूसरा- नाथन लायन का खौफ- लायन ने टीम इंडिया की कमर तोड़ के रख दी। नाथन लायन ने पहली पारी में सिर्फ तीन विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे पारी में उनका खौफ भारतीय बल्लेबाजों पर दिखा और उन्होंने कुल आठ विकेट चटकाए। लायन ने मैच में 11 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन में पिच का भी अहम रोल रहा। इनके साथ ही रोहित शर्मा ने कप्तानी में निराश किया, विदेशी स्पिनर्स के आगे पस्त बल्लेबाज, शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए बल्लेबाज जैसे गलतियां भी मानी जा रही है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल