



बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक ब्लॉग से फैंस को दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पसली में चोट लग गई है। अभी वह मुंबई में अपने घर पर रेस्ट कर रहे हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट को परफॉर्म करते हुए अमिताभ बच्चन घायल हो गए। उन्हें रिब कार्टिलेज पॉप हो गया और दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद डायरेक्ट शूटिंग कैंसिल कर दी।टीम के लोग उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर से सलाह ली और सीटी स्कैन कराया और अब वो घर वापस आ गए।

Author: Knn Media
Media team