



बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है, अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। कुछ देर पहले ही अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया और बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से भी पढ़ाई की। सतीश कौशिक को ‘मिस्टर इंडिया’ मूवी में कैलेंडर का किरदार निभाकर पहचान मिली थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में साइड रोल में नजर आए। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना ली। उन्हें ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ मूवीज के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। वो इस समय कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ में काम कर रहे थे।
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस भयानक खबर के साथ जागी हूं, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति

Author: Knn Media
Media team