



मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक की मौत हुई है, पुलिस ने वहां से गोलियां बरामद की हैं। वहीं आयोजक व्यापारी की तलाश जारी है। बता दें कि, सतीश कौशिक (66) का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में अचानक निधन हो गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। इसीलिए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी।
वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया, फार्म हाउस में एक उद्योगपति द्वारा पार्टी आयोजित की गई थी। यह भी पता चला है कि आयोजक उद्योगपति किसी मामले में वांछित है। इसके साथ ही पुलिस ने होली पार्टी में शामिल अन्य गेस्ट्स की लिस्ट की जांच भी कर रही है।

Author: Knn Media
Media team