



टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है, जिसके नतीजे के साथ ही भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गया है। भारत फिलहाल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन अब इस मैच का नतीजा जो भी रहे, उससे पहले ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच चुकी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 148 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.52 है। प्वाइंट्स टेबल में भारत इस वक्त दूसरे नंबर पर चल रहा है। भारत के 123 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 60.29 है। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसके पास 64 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 48.48 का है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारते ही श्रीलंका का जीत प्रतिशत घटकर 48.48 हो गया है।

Author: Knn Media
Media team