



देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से सातवीं मौत का मामला सामने आया है। गुजरात के वडोदरा में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पीड़ित 58 वर्षीय महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी, उसे सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी। मरीज का वडोदरा के सयाजी अस्पताल में इलाज चज रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मरीज को दो दिन पहले ही इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।
गुजरात से पहले कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इन्फ्लूएंजा के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, H3N2 इन्फूलएंजा A का ही एक सब टाइप है, जो इस बार काफी सक्रिय हो गया है। इस वायरस से ग्रसित मरीजों में वैसे तो लक्षण सर्दी-जुकाम के ही दिखते हैं, लेकिन वायरस धीरे-धीरेमरीज के फेफड़ों तक पहुंच जाता है। मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

Author: Knn Media
Media team