



आज सोने के दाम पहली बार ऐतिहासिक लेवल पर जा पहुंचा। जिसके बाद 20 मार्च 2023 को MCX पर दिन के कारोबार के दौरान सोना 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचा। सोने में बढ़ती खरीदारी के चलते सोना नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना सुबह 59,418 रुपये पर खुला था। लेकिन दिन बढ़ने के साथ सोना पहले 60,000 के पार गया, फिर 60,418 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा। आज के कारोबार में सोने के दामों में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखा जा रहा है। सोना ही नहीं बल्कि चांदी के दामों में भी तेजी देखी जा रही है। चांदी 69,000 रुपये किलो के पार जा पहुंचा है और फिलहाल 69,100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।

Author: Knn Media
Media team